दिसंबर 1988- बेनज़ीर भुट्टो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी। उनके पिता ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो को 1979 में फांसी दे दी गई थी।इसके बाद करीब पाँच सालों तक वे जेल से अंदर-बाहर होती रहीं। 1988 में हुए चुनाव में बेनज़ीर की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी चुनाव जीत गई ।
अगस्त 1990- बड़े पैमाने पर भ्रष्ट्राचार के आरोपों के बाद 1990 में राष्ट्रपति ग़ुलाम इस्हाक़ खान ने बेनज़ीर भुट्टो की सरकार को बर्ख़ास्त कर दिया।
नवंबर 1990 -बेनज़ीर भुट्टो की जगह नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने। उन्हें जनरल ज़िया-उल-हक़ का सहयोगी माना जाता था.
जनवरी 1991-- परवेज़ मुशर्रफ़ को मेजर जनरल बनाया गया। अब तक उन्होंने राजनीति में रुचि नहीं दिखाई थी.
जुलाई 1993-- राष्ट्रपति ग़ुलाम इस्हाक़ खान ने नवाज़ शरीफ़ की सरकार को बर्ख़ास्त किया। नवाज़ शरीफ़ पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे. पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी के लिए ये बड़ा झटका था.
अक्तूबर 1993- पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में किसी भी पार्टी की पूर्ण बहुमत नहीं मिला। बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने छोटी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाई. बेनज़ीर दूसरी बार प्रधानमंत्री बनीं.
अक्तूबर 1995- परवेज़ मुशर्रफ़ को लेफ़्टिनेंट जनरल बनाया गया।
सितंबर 1996- बेनज़ीर भुट्टो के भाई मीर मुर्तज़ा भुट्टो की कराची में हत्या.
बर्ख़ास्त
नवंबर 1996- राष्ट्रपति फ़ारुक़ लग़ारी ने बेनज़ीर सरकार को बर्ख़ास्त किया। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए.
1997-आम चुनाव के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग को बहुमत, नवाज़ शरीफ़ फिर प्रधानमंत्री बने।
न्यायपालिका के साथ तनाव
नवाज़ शरीफ़ पर मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के ख़िलाफ़ अपमानजनक बयान देने का आरोप।
मई 1998 -पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण किया और नवाज़ शरीफ़ लोगों के हीरो बनकर उभरे। परमाणु हथियार बनाने वाला पाकिस्तान पहला इस्लामिक देश बना.
अक्तूबर 1998 - परवेज़ मुशर्रफ़ पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष बने। वे देश के सबसे ताक़तवर सेना अधिकारी बन गए. सरकार के साथ रिश्तों में तनाव.
अप्रैल 1999-बेनज़ीर और उनके पति को भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी पाया गया। बेनज़ीर ने पाकिस्तान छोड़ दिया.
तख़्तापलट
मई-जुलाई 1999-मई में भारत प्रशासित कश्मीर के करगिल क्षेत्र में चरमपंथियों की घुसपैठ.
जुलाई में पाकिस्तान करगिल से हटा. कहा गया कि ये क़दम मुशर्रफ़ की इच्छा के ख़िलाफ़ उठाया गया. मुशर्रफ़ और नवाज़ शरीफ़ के बीच तनाव.
अक्तूबर 1999-परवेज़ मुशर्रफ़ को सेनाध्यक्ष के पद से हटाया गया. लेकिन मुशर्रफ़ ने विदेश से लौटकर सेना की कमान संभाली, सैनिकों की मुशर्रफ़ को बर्ख़ास्त करने का फ़ैसला मानने से इनकार किया.
नवाज़ शरीफ़ का तख़्तापल्ट और सत्ता परवेज़ मुशर्रफ़ के हाथ में. नवाज़ शरीफ़ को नज़रबंद किया गया.
2000-नवाज़ शरीफ़ को अपहरण और आतंकवाद के आरोप में उम्र क़ैद की सज़ा. मई 2000 में परवेज़ मुशर्रफ़ को अक्तूबर 2002 तक चुनाव करवाने के लिए कहा.
अगस्त में नवाज़ शरीफ़ और बेनज़ीर भुट्टो के सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेने पर रोक लगाई गई.
दिसंबर 2000 नवाज़ शरीफ़ को निर्वासित किया गया.
निलंबन
अप्रैल 2002-राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के कार्यकाल बढ़ाने को लेकर जनमतसंग्रह, लोगों ने कार्यकाल पाँच साल बढ़ाने को स्वीकृति दी. हालांकि विपक्षी दलों ने धाँधली का आरोप लगाया.
दिसंबर 2003 -11 दिनों के अंदर परवेज़ मुशर्रफ़ पर दो जानलेवा हमले. इस्लामिक गुट अमरीका के साथ मुशर्रफ़ के सहयोग के ख़िलाफ़ थे. इन गुटों पर हमला करने का आरोप लगा.
मार्च 2005- बेनज़ीर भुट्टो की पार्टी ने कहा कि वो मुशर्रफ़ के साथ संपर्क बढ़ा रही है.
9 मार्च, 2007 -राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायाधीश इफ्तिख़ार चौधरी को निलंबित कर दिया.
मई-जुलाई 2007- न्यायाधीश इफ्तिख़ार चौधरी के समर्थन में पाकिस्तान में वकीलों का प्रदर्शन, कई जगह हिंसा. 20 जुलाई को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीश चौधरी के निलंबन को अवैध करार दिया.
नवाज़ शरीफ़ की 'वापसी'
अगस्त 2007- पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नवीज़ शरीफ़ निर्वासन से वापस आ सकते हैं.
10 सितंबर 2007- नवाज़ शरीफ़ सात साल बाद पाकिस्तान वापस लौटे.
लेकिन उन्हें हवाई अड्डे से ही वापस सऊदी अरब भेज दिया गया. उनके समर्थक बड़ी संख्या में इकट्ठा नहीं हो सके.
राष्ट्रपति चुनाव की
14 सितंबर 2007- बेनज़ीर भुट्टो ने घोषणा कि वो 18 अक्तूबर को पाकिस्तान लौटेंगी. इस बीच उनके और मुशर्रफ़ परवेज़ के बीच बातचीत की अटकलें भी लगाई जाती रहीं.
15 सितंबर 2007 -पाकिस्तान में चुनाव आयोग ने कहा कि देश के राष्ट्रपति सेना प्रमुख रहते हुए भी चुनाव लड़ सकते हैं, विपक्षी दलों ने कहा कि अगर राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ़ फिर इस पद के लिए चुनाव लड़ते हैं तो वे राष्ट्रीय और प्रांतीय एसेंबलियों से इस्तीफ़ा दे देंगे.
18 सितंबर 2007 -जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के वकील ने कहा कि अगर वे दोबारा राष्ट्रपति चुने गए तो मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष का पद छोड़ देंगे.
20 सितंबर 2007- पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव छह अक्तूबर को कराने की घोषणा.
28 सितंबर 2007- पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने अहम फ़ैसला सुनाते हुए कहा है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष के पद पर रहते हुए राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं.
5 अक्तूबर 2007 सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की अनुमति दी लेकिन मतगणना पर रोक लगा दी. परवेज़ मुशर्रफ़ के सेनाध्यक्ष रहते हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव लड़ने वाली याचिका पर अंतिम निर्णय के बाद ही परिणाम ज़ाहिर हो सकेंगे.
5 अक्तूबर 2007 राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के बीच समझौते को मंत्रिमंडल ने मंज़ूरी दी। इसके बाद बेनज़ीर भुट्टो के पाकिस्तान लौटने का रास्ता साफ़.
संदर्भ बीबीसी
